कोविड -19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग व गाइडलाइन की गई पालना
झुंझुनूं, जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों पर आज गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं व बच्चों में टीकाकरण किया गया। हर गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषाहार दिवस (एमसीएचएन डे) के रूप में मनाया जाता हैं। आज इस गुरुवार को एमसीएचएन दिवस पर गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. छोटेलाल ने बताया कि एमसीएचएन डे पर जिले के सभी चिकित्सा संस्थान मे गर्भवती महिलाओ व बच्चो को जीवनरक्षक टीके लगाए गए। जिला और ब्लॉक स्तर से सुपरविजन के लिए अधिकारियों को भेजा गया। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीकाकरण सेवा सुचारू रूप से संचालित की जा रही हैं, अभिभावक अपने बच्चों को समय पर टीके लगवाये। साथ ही गर्भवती महिलाए भी अपना टीकाकरण समयबद्ध तरीके से नजदीकी अस्पताल में लगवाये। उन्होंने बताया कि जिले में आज गुरुवार को 383 सत्र आयोजित किए गए जिसमें 3649 बच्चों और 1222 गर्भवती महिलाओं को सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए टीके लगाएं गये।