चुरूताजा खबर

16 वें दिन भी जारी रहा धरना

ओलावृष्टि से खराब फसल के मुआवजे को लेकर

सादुलपुर, किसानों का बकाया फसल बीमा क्लेम, बिजली बढ़ोतरी और ओलावृष्टि से खराब फसल के मुआवजे को लेकर मिनी सचिवालय के आगे चल रहा धरना 16 वें दिन जारी रहा। कामरेड होशियार सिंह ढाणी मौजी रात को भी धरने के अंदर ही सोते हैं। उन्होंने कहा कि मैं धरना तभी छोडूंगा जब पूरे किसानों और नौजवानों की मांगों को मान लिया जाएगा। एसएफआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील पूनिया ने बताया कि कुछ बैंकों के प्रतिनिधि नहीं होने के कारण वार्ता विफल रही। बाद में जिला कलेक्टर से बात होने के बाद 24 मार्च को चूरू जिला कलेक्टर के संवाद कमरा में वापस से वार्ता का न्योता दिया है जो कलेक्टर की अध्यक्षता में होगी। अगर फिर भी प्रशासन और बीमा कंपनी किसानों की मांगों को नकार देते हैं तो उसके बाद किसानों और नौजवान मिलकर वापस से रणनीति तैयार कर बहुत बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button