डीआई मेजर गाडी सहित दो आरोपी गिरफ्तार
झुंझुनूं, चिडावा पुलिस ने गस्त के दौरान अवैध देशी शराब के 1728 पव्वे के साथ एक डीआई मेजर सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अवैध शराब की रोकथाम व अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वृताधिकारी चिडावा सुरेश शर्मा के सुपरविजन व थानाधिकारी चिडावा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गस्त के दौरान टीम चिडावा कस्बे के मैन बाजार होते हुए कबुतरखाना पहुंचे। इस दौरान मुखबीर से खास सूचना मिली की एक मेजर डीआई गाडी जिसमें हरियाणा शराब पव्वों की पेटियां भरी हुई है जो पिलानी से मंड्रेला की तरफ जा रही है। नाकाबंदी के दौरान एक गाडी आती हुई दिखाई दी, जिसको जाप्ते द्वारा रूकवाना चाहा तो चालक नाकाबंदी तोडता हुआ मंड्रेला की तरफ भगा कर ले गया। जिसको जाप्ते द्वारा पीछा कर श्योपुरा जोहड में रूकवाया गया। पुछताछ करने पर चालक ने अपना नाम सुरेश कुमार पुत्र तोखाराम मेघवाल व पास में बैठे व्यक्ति ने जितेन्द्र पुत्र उम्मेदसिंह जाति जाट निवासी दोबडा थाना सुरजगढ होना बताया। गाडी को चैक किया गया तो कार्टुन में 36 पेटियां देशी सादा मदीरा शराब की भरी हुई मिली। पेटियो को चेक किया तो प्रत्येक पेटी में 48 -48 पव्वे भरे हुए मिले। पुलिस ने 36 पेटियो में 1728 पव्वे देशी सादा शराब के साथ गाडी सहित दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर मामला दर्ज अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है।