चुरूताजा खबर

रेलवे के निजीकरण के विरोध में निकाली रैली

रेल्वेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर हुआ प्रदर्शन

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] ऑल इंडिया रेल्वेमेंस फेडरेशन के आह्वान पर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर रतनगढ़ शाखा द्वारा चलाए जा रहे जनजागरण सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को रैली निकाल कर विरोध जताया। यूनियन के कार्यालय से शुरू हुई विरोध रैली का समापन रेलवे स्टेशन के बाहर हुआ। इस दौरान समाजसेवी संस्थाओं व अन्य संगठनों को रेल के निजीकरण पर होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई। शाखा अध्यक्ष रामसिंह शेखावत ने बताया कि रेलवे के निजीकरण के पश्चात आमजन को मिलने वाली सभी सुविधाएं बंद हो जाएगी, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। इस मौके पर सोनू कंवर, चंदनसिंह, संजयकुमार माली, रणजीत सिंह, विष्णु, फारुख, ललित गोड़, राकेश सैनी, संतकुमार, किशन सैनी, महेंद्र भाटी, नेमीचंद, श्रवणसिंह, विजय घारू, गजानंद टेलर, सूर्यप्रकाश, भुवनेश्वर, शेर मोहम्मद सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button