गंगा तीर्थ से गांव पहुंचने पर भक्तों ने लिया आशीर्वाद
उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] उपखंड क्षेत्र के किशोरपुरा चामुंडा माता मंदिर के महंत जगदीशानंद महाराज ने अपनी 5 साल की कठिन साधना हरिद्वार पहूंच कर मौन वर्त खोलने के बाद सोमवार को देर शाम जाटावाली धूणे पर प्रसिद्ध संत जगदीश दास महाराज साटिंडा धाम आशीर्वाद देने पहुंचे। जिसके बाद जगदीशानंद महाराज ने सबसे पहले गांव की आराध्य देवी चामुंडा माता की जोत देखकर पूजा अर्चना की। भक्तों ने गाजे बाजे के साथ महाराज को गांव के मुख्य चौक तक परिक्रमा लगाई। वही धूणे पर सुंदर नाथ महाराज बिलिया डुंगरी गुडा, रघुवर दास महाराज मोरिंडा धाम, राम दास महाराज गुढ़ा, राघव दास देवदास धाम नेवरी, जगदीशानंद महाराज का साटिंडा धाम के प्रसिद्ध अवधूत संत जगदीश दास महाराज के सानिध्य में सम्मान किया गया। आज मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए कन्याओं का सम्मान कर भक्तों को प्रसादी वितरण की गई। गौरतलब है कि जगदीशानंद महाराज ने 18 मई 2015 को जनकल्याण हेतु मौन धारण किया था। जो 18 मई 2020 को 5 साल पूर्ण होने पर प्रसिद्ध तीर्थ हरिद्वार में सोमवार को हर की पौडी़ पर मौन व्रत खोला था। जिसके बाद आज गांव पहुंचने पर यह आयोजन रखा गया। हालांकि पहले इसी स्थल पर बड़े रूप में गायत्री महा यज्ञ व भंडारे का आयोजन रखा गया था। पर कोरोना महामारी के समय बढ़ते लाॅक डाउन के कारण यह स्थगित करना पड़ा। जगदीशानंद महाराज ने मौन व्रत खुलते ही अपनी पहली आवाज में कहा कि इस समय पूरा विश्व महामारी की चपेट में है। सभी को चाहिए कि वह देश और धर्म की रक्षा के लिए कोरोना यौद्धा के रूप में कमर कस कर तैयार रहें। उन्होंने देश प्रदेश तथा विश्व निरोग्य मय रहे इसके लिए स्वास्थ्य व खुशाली की कामना की। इस अवसर पर आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा, जगदीश सिंह, राजेश खटाणा, जे पी खटाणा, शंकर सिह, महेन्द्र सिंह, सुरेंद्र सैनी ज्योतिबा नगर, सायर सिह, नीमकाथाना के बसपा प्रत्याशी राजेश नयाबास, देवेंद्र सिंह, प्रकाश मीणा, मोहन सैनी, शिम्भू दयाल सैनी, पंकज मीणा, अभिजीत सिंह, कासिम अली, संदीप मीणा, विनोद मास्टर, महेन्द्र सैनी, सुभाष कुमावत, पाबूदान सिह, कोशल शर्मा, श्रीराम कुमावत आदि लोग मौजूद थे।