झुंझुनूताजा खबर

लैब टेक्नीशियन की हड़ताल के बाद लैब सहायकों ने संभाला मोर्चा

संविदाकर्मी कर रहे हैं लैब में काम

खेतङी,[नरेन्द्र स्वामी] लैब टेक्नीशियन हड़ताल और कार्य बहिष्कार के बाद संविदा पर लगे लैब सहायकों ने लैब में कार्य करके मरीजों के हितों में मोर्चा संभाले रखा। आज मंगलवार को संविदा कर्मियों ने लैब में कार्य कर मरीजों की जांच की और मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री जांच योजना” को मजबूती देने का कार्य किया। कोरोना वैश्विक महामारी में संविदा पर लगे लैब सहायक पूरी तन्मयता के साथ काम में जुटे हुए हैं। वही कल शाम को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हुई लैब टेक्नीशियन और डॉक्टर के बीच घटना के बाद से यह सूचना प्राप्त हो रही थी कि लैब टेक्नीशियन हड़ताल पर चले गए। जिस पर संविदा पर लगे लैब सहायक ने मोर्चा संभाल कर लैब में काम किया। लैब सहायक संघ के तहसील अध्यक्ष लीलाराम गुर्जर ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी में सभी को एक साथ मिलकर सरकार का साथ देना चाहिए जिससे किसी भी मरीज की क्षति नहीं हो। लैब टेक्नीशियन हमारे बड़े भाई हैं उनको महामारी के दौरान मरीजों के हितों को देखते हुए सरकार का साथ देना चाहिए। इस कोरोना काल में संविदा पर लगे लैब सहायक व अन्य कर्मचारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। मरीजों के हितों में काम कर रहे हैं। साथ ही लीलाराम ने कहा कि यदि आपस का कोई भी विवाद हो तो वह मिल बैठकर सुलझाया जा सकता है। इस वैश्विक महामारी में मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए सभी चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों को कार्य करना चाहिए। इस मौके पर रजत शर्मा, जयन्त कुमार, प्रदीप जांगिड़ सहित संविदाकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button