केवल 11 मरीजों में सर्दी-जुकाम और बुखार के लक्षण
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू जिले में रविवार को बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। सुजानगढ़ ब्लॉक की 1 साल की बच्ची सहित 191 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक साथ इतने मरीज आने के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। इन पॉजिटिव रोगियों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है। कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा युवा वर्ग पर मंडरा रहा है। रविवार को आई रिपोर्ट में चूरू ब्लॉक में 61 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना जांच के लिए शनिवार को 1391 सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 1 हजार 143 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 191 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आए रोगियों में से केवल 11 लोगों में सर्दी, जुकाम और बुखार लक्षण हैं। बीसीएमएचओ डॉ. जगदीश भाटी ने बताया कि चूरू ब्लॉक में 61, तारानगर में 15, सरदारशहर में 37, सुजानगढ़ में 20, रतनगढ़ में 20, सालासर में 9, सांडवा में 12, बीदासर में 5 और सादुलपुर में 5 रोगी मिले हैं। इसके अलावा 6 रोगी दूसरे जिलों के हैं। पॉजिटिव केस में सुजानगढ़ की 1 साल की बच्ची, चूरू पुलिस लाइन का 6 वर्षीय बालक और तारानगर ब्लॉक का 10 वर्षीय बालक भी शामिल है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने बताया कि पॉजिटिव रोगियों में 18 साल से कम उम्र के 40, 19 से 40 आयु वर्ग के 103 और 48 से अधिक आयु वर्ग के 48 लोग शामिल हैं।
डॉ. पुकार ने बताया कि बीसीएमओ के नेतृत्व में पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल लिए जा रहे हैं। साथ ही पॉजिटिव मरीजों की केस हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले के राजकीय डीबी अस्पताल में बेड सहित सभी व्यवस्थाएं की गई है। डॉ. पुकार ने बताया कि रविवार तक जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 529 पहुंच गई है।