उदयपुरवाटी सिंगनोर में गौशाला, नंदीशाला व शमशान भूमि के जीणोद्वार के मुद्दों को लेकर बनी 51सदस्यीय कमेटी
उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] विधानसभा की ग्राम पंचायत सिंगनोर में ग्राम सभा का आयोजन हुआ जिसमें मझाऊ, ढाणी मझाऊ, गोदारों की ढाणी, बास व आसपास की ढाणियों के लोग शामिल हुए। इस ग्रामसभा पूर्व पं.स. सदस्य जयन्तमूण्ड में आवारा व बेसहारा पशुओं के लिए नंदीशाला व गौशाला के निर्माण और साथ ही ग्राम के शमशान भूमि में कचरे की समस्या के निस्तारण के मुद्दे उठाए गए। मूंड ने कहा कि आस पास को सभी पंचायतों में आवारा पशुओं से किसान को बचाने के लिए जनसहयोग से नंदीशालाए बन गयी है तो हमारी पंचायत में भी इसका निर्माण किया जाए। किसान दिन रात अपनी फसलों को बचाने के लिए संघर्षरत है,आवारा पशुओं से दुःखी है। इसके साथ ही गौवंश भी बेसहारा व लाचार है। गांव वासियों को एकजुटता दिखाकर इस पुण्य कार्य के लिए आगे आना चाहिए। दिलीप चौहान ने कहा कि इस ग्रामसभा में 51 सदस्यों की कमेटी बनाई गई जो आगामी योजनाओं को लेकर 26 जनवरी को ग्रामसभा का आयोजन करेगी। गोरुराम कुल्हरी ने कहा कि हम सब सकारात्मक रुप से एकजुट इस पवित्र कार्य में लगेंगे तो भोड़की ग्रामपंचायत की तरह गौशाला का निर्माण कर सकेंगे।
इस बैठक में पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयन्तमूण्ड,सरपंच उम्मेद फौजी,महेश कुमार शर्मा,थानेदार मोहन सिंह गिल,रामकरण गोदारा,मक्खन लाल मीणा, अमरचंद गोदारा, शीशराम भड़ाना, धूड़ाराम गुर्जर, पंच ताराचंद निर्मल, शिवकुमार शर्मा, मनोहरलाल शर्मा, शंकर लाल मूंड, रामकुमार सिंह भर्रा, सूबेदार रामकुमार रेप्सवाल, महेंद्र कुमार मील, राधेश्याम जांगिड़, सुरेन्द चौहान, ताराचंद गोदारा, राजेन्द्र मीणा, रामनिवास मीणा, प्रदीप गोदारा, सुरेश रेप्सवाल, राकेश गोदारा, श्रीराम डूडी, सुरेश कुमावत, कृष्ण कुमार मील, राजेन्द्र सैन, रतनलाल योगी, नरेश शर्मा, श्रवण कुमावत, ख्याली रेप्सवाल, पप्पू सोहु, हंशराज सर्वा, रामजीलाल जांगिड़, धर्मपाल रेप्सवाल, हरिराम सोमरा, सुल्तान मील, कुलदीप सिंह, सुरेन्द्र धाबाई, दिलीप चौहान, जगमाल दूधवाल, पितराम मीणा, शीशराम मील, सीताराम मीणा, जीवन शर्मा, नंदलाल गुप्ता, मूलचंद गुर्जर, जयसिंह कुमावत सहित ग्रामवासियों को कमेटी का सदस्य बनाया गया। इस बैठक में सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए और शहीद रामावतार प्रतिमा के समक्ष जय गौमाता के नारे लगाकर संकल्प लिया गया।