झुंझुनूताजा खबरराजनीति

संयुक्त किसान मोर्चा 31 जनवरी को मनायेगा विश्वासघात दिवस

झुंझुंनू जिला कलेक्ट्रेट पर

झुंझुंनू, राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर झुंझुंनू जिला कलेक्ट्रेट पर अखिल भारतीय किसान महासभा संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर विश्वासघात दिवस के रूप में मनायेगा । राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा ने कल 15 जनवरी को सिंघु बोर्डर दिल्ली पर हुई बैठक में निर्णय लिया कि भारत सरकार ने जो लिखित में मोर्चा के साथ वादा किया था उसमें अधिकांश मांगों पर आजतक अमल नहीं किया है । आंदोलन के दौरान बने मुकदमों में हरियाणा को छोड़कर केंद्र व अन्य राज्यों यु पी व उत्तराखंड सहित कई राज्यों मे मुकदमें वापस नहीं लिये हैं।एम एस पी पर कमेटी नहीं बनाई है अजय मिश्रा के बेटे के खिलाफ किसानों को गाङी से जानबूझकर कुचलने के आरोप-पत्र कोर्ट में पेश होने के बावजूद मंत्री को हटाया नहीं गया है इसके खिलाफ यु पी चुनावों में यु पी मिशन भी चलाया जाएगा। इकतीस जनवरी को देशव्यापी विश्वासघात दिवस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी की बर्खास्तगी व गिरफ्तार करने,आंदोलन के दौरान दर्ज सभी मुकदमों को वापिस लेने,आंदोलन के दौरान शहीद परिवारों को मुआवजा और एम एस पी गारंटी कानून के लिए एक कमेटी का गठन करने की मांग शामिल है । अखिल भारतीय किसान महासभा अखिल भारतीय किसान सभा,जय किसान आंदोलन, राजस्थान किसान सभा व भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 31 जनवरी को विश्वासघात दिवस के रुप में मनायेगा ।

Related Articles

Back to top button