263 मतदान केन्द्रों पर डाले जाएंगे मत
विशेष थीम पर तैयार होंगे मतदान केन्द्र
झुंझुनूं, जिले की झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र (27) में 13 नवम्बर को उप चुनाव प्रस्तावित है। चुनाव के संबंध में जिले में आदर्श आचार संहिता, चुनाव कार्यक्रम एवं चुनावी गतिविधियों के संबंध में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी मीणा ने बताया कि झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में कुल 2,74,533 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 1,42,708 पुरुष, 1,31,820 महिला एवं 5 थर्ड जेंडर शामिल है, वहीं दिव्यांग मतदाताओं के रूप में कुल 2541 मतदाता हैं, जिनमें 1,772 पुरुष एवं 769 महिला पंजीकृत हैं। निर्वाचन क्षेत्र में कुल 263 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें 178 ग्रामीण एवं 85 शहरी मतदान केन्द्र शामिल हैं। वहीं 14 मतदान केन्द्रों पर 1450 से अधिक मतदाता होने के कारण सहायक मतदान केन्द्र प्रस्तावित है। इसके साथ ही 132 मतदान केन्द्रों पर लाईव वेबकास्टिंग करवाया जाएगा। उप चुनाव में 26 ग्रामीण एवं 23 शहरी मतदान केन्द्रों सहित कुल 49 मतदान केन्द्र संवेदनशील मतदान केन्द्र प्रस्तावित है। प्रेस वार्ता के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य, जिला परिषद सीईओ कैलाश चन्द्र, पीआरओ हिमांशु सिंह, एपीआरओ विकास चाहर सहित मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
महिला प्रबंधित मतदान केन्द्र (8) के रूप में परमवीर पीरू सिंह राउमावि का बाया भाग, प्राईमरी सेक्सन, जे. के. मोदी राबाउमावि का बाया भाग, जिला परिषद कार्यालय का दायां भाग, महर्षि दयानन्द बालिका महाविद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) का बायां एवं दायां भाग, श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय का बायां भाग शामिल है। वहीं पीडब्लूडी प्रबंधित मतदान केन्द्र (8) के रूप में शहीद कर्नल जे.पी. जानू राउमावि का दायां भाग चयन किया गया है। युवा प्रबंधित मतदान केन्द्र (8) के रूप में आदर्श बाल निकेतन उमावि, रा.उ.प्रा. विधालय मौहल्ला नायकान, जे.बी. शाह गर्ल्स कॉलेज का दायां भाग, पीरामल बा.उ.मा.वि. हिन्दी माध्यम का बायां भाग बगड, शहीद जगदीश सिंह राउमावि का बायां भाग जय पहाडी, राप्रावि वारिसपुरा, महात्मा गांधी रावि बायां भाग खीदरसर, राउमावि आबूसर का चयन किया गया है।
विशेष थीम पर इन मतदान केन्द्रों का हुआ चयनः
आर्मी थीम के रूप में महात्मा गांधी रावि मध्य भाग चनाना, श्री नरसाराम पुरोहित राउमावि बायां भाग एवं दायां भाग भडौन्दा कलां, शेखावाटी कल्चर थीम पर स्वतंत्रता सेनानी रिछपाल राम राउमावि का बायां भाग कासिमपुरा, राप्रावि हरिजन मौहल्ला दायां भाग सुलताना, राबाउमावि दायां भाग केहरपुरा कलां, स्पोर्ट्स थीम पर पीरामल बाउमावि अंग्रेजी माध्यम बायां भाग बगड, ग्रीन थीम पर जे. बी. शाह गर्ल्स कॉलेज बायां भाग झुंझुनू, राउमावि बायां भाग क्यामसर, सेठ रामप्रताप सौंथलिया राउमावि बायां भाग इस्लामपुर का चयन किया गया है।