चुरूताजा खबर

20 अप्रैल से बैंक में आमजन हेतु लेन-देन शुरू

प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक

चूरू, जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदेश नायक ने आमजन के हितों को ध्यान में रखते हुए कोविड-19 से उत्पन्न महामारी के संक्रमण के बढते प्रसार को रोकने हेतु चूरू व सरदारशहर नगरीय क्षेत्र में लागू धारा-144 में शिथिलन प्रदान करते हुए 20 अप्रैल से बैंकों में आमजन के लिए आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने हुए लेन देन शुरू करने के निर्देश दिए हैं। आदेश के अनुसार, चूरू व सरदारशहर नगरीय क्षेत्र की सीमाओं में स्थित बैंक शाखाओं का आम पब्लिक के लेन-देन 20 अप्रैल, 2020 से चालू करने के आदेश जारी किये गए हैं, परन्तु आवश्यक प्रोटोकॉल- कम से कम एक मीटर की दूरी, हैण्ड सेनेटाइजर/साबुन से हाथ धुलवाने, मास्क लगाने की पालना बैंक स्टाफ व बैंक के ग्राहकों को सुनिश्चित करनी होगी। जिला कलक्टर ने पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम एवं संबंधित इंसिडेन्ड कमाण्डर (एसडीएम) से कहा है कि वे बैंक शाखाओं में कोविड-19 के तहत बरती जाने वाली अपेक्षित सावधानियों/दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाने हेतु पर्याप्त पुलिस जाब्ता व कार्मिक लगाने की व्यवस्था करेंगे ताकि बैंकों में अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो। बैंक तक आने वाले व्यक्ति को किसी भी प्रकार के वाहन के उपयोग की अनुमति नहीं होगी।

Related Articles

Back to top button