सोशियल डिस्टेंसिंग का पूरा रखा ध्यान
सीकर,कोरोना वायरस संक्रमण रोधी अभियान में दिन रात लगे पुलिस विभाग के कार्मिकों के रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सीकर के कल्याण सर्किल पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस व ट्रेफिक पुलिस के कार्मिकों को काढा वितरण करने के लिए आयुर्वेद विभाग सीकर के असिस्टेंट डायरेक्टर डाँ. कैलाश शर्मा पाटोदा कल्याण सर्किल पहुंचे और वहां तैनात पुलिस कर्मियों व अन्य उपस्थित पत्रकारों को काढ़ा वितरण किया व काढा बनाने की विधि व इम्यूनिटी पावर बढाने के अन्य उपाय भी बताए। इस अवसर पर सीकर ब्लाक आयुर्वेद अधिकारी डॉ रमेशचंद्र त्रिवेदी व वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ.प्रकाशशर्मा भी उपस्थित रहे। काढा वितरण के समय सोशियल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया