25 मई तक आवेदन आमंत्रित
सीकर, शेखावाटी में पर्यटन स्थलों पर अब जल्दी ही स्थानीय स्तर के गाईड नियुक्त किये जायेंगे जो पर्यटकों को संबंधित पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी दे सकेंगे। शेखावाटी में लगभग 200 गाईडों को पर्यटन विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने पर्यटन गाईड पाठयक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे है। पर्यटन विभाग की सहायक निदेशक अनु शर्मा ने बताया की परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जावेगा। उसके बाद चयनित गाइडों को स्थानीय स्तर के परिचय पत्र जारी किये जावेंगे। उन्होंने बताया कि तीनों जिले में वर्तमान में कम गाईड होने से पर्यटकों को पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाती है। पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए विभाग नये गाईडों का प्रशिक्षण करवा रहा है। इससे यहां आने वाले देशी पर्यटकों को पर्यटन स्थलों की समुचित जानकारी मिल पायेगी। गाईड प्रशिक्षण से पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों को गाइड की सुविधा मिल सकेगी जिससे पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी एवं गाईडों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन वेबसाईट पर 25 मई 2022 तक किये जा सकते है।