ताजा खबरसीकर

फतेहपुर लक्ष्मणगढ़ व इनसे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में 24 मई, 26 मई, 28 मई को जलापूर्ति की जायेगी

नहरबंदी के संबंध में वैकल्पिक व्यवस्था

सीकर, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता चुन्नी लाल ने बताया कि नहर विभाग द्वारा पंजाब में नहर के मरम्मत कार्य में विलम्ब के मध्यनजर नहरबंदी 29 मई 2022 तक जारी रखी जावेगी । उन्होंने बताया कि धन्नासर हैड वक्र्स पर 1ण्70 मीटर जल स्तर शेष है ।अधीक्षण अभियन्ता चुन्नी लाल ने बताया कि विषम परिस्थिति के मध्यनजर विभाग द्वारा निर्णय लिया गया है कि 22 मई व 23 मई 2022 को पूर्ण जलापूर्ति बाधित रहेगी व आवश्यक मरम्मत आदि के कार्य संपादित किये जायेंगे। उन्होंने आमजन से विनम्र अपील की है कि उपरोक्त परिस्थिति के मध्यनजर आवश्यक सहयोग प्रदान करें व आगामी 8 दिवसों में मितव्ययता से जल का उपयोग करें व जल का अपव्यय नहीं करें। उन्होंने बताया कि सभी हैडवक्र्स से 24 मई 2022 से नियमानुसार पुनः जलापूर्ति की जायेगी व 30 मई से पूरे क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को नियमित जलापूर्ति की जायेगी। वर्तमान में अंतिम छोर के ग्रामों के उपभोक्ताओं को टेंकरों के माध्यम से जल परिवहन कर जल उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीकर जिले के फतेहपुरए लक्ष्मणगढ़ व इनसे जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों में 24 मई, 26 मई, 28 मई 2022 को जलापूर्ति की जायेगी। उन्होंन बताया कि नहरबंदी के दौरान उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरन्त निराकरण करने के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना सीकर कार्यालय में की गई हैए जिसका दूरभाष नम्बर 01573.222269 है ।

Related Articles

Back to top button