अपराधझुंझुनूताजा खबर

206 देशी अवैध शराब के कार्टुन पकड़े

पिलानी पुलिस द्वारा

पिलानी पुलिस द्वारा गुरूवार को बड़ी कार्यवाही के दौरान 206 देशी अवैध शराब के कार्टुन पकड़े । पिलानी थाना प्रभारी मदन लाल कड़वासरा ने बताया कि गुरूवार को पिलानी लोकल स्पेशल पुलिस टीम को गश्त के दौरान सीरी रोड़ पिलानी पर मुखबीर द्वारा सूचना मिली की झेरली में बजरंगलाल पुत्र घड़सीराम के कमरे में अवैध देशी शराब रखी हुई है तथा कमरे के गेट पर अवैध शराब की निगरानी के लिये एक व्यक्ति को बैठा रखा है । पिलानी पुलिस थाने के उपनिरिक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस जाब्ते के सूचना मिलने पर झेरली स्थित सडक़ पर बने बजरंगलाल जाट के कमरे के पास पहुंचे वहां पर कमरे के सामने एक व्यक्ति बैठा हुआ दिखाई दिया । कमरे के सामने बैठा व्यक्ति वर्दी में पुलिस को देखकर वहां से खिसकने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उस व्यक्ति को वहीं पर बैठे रहने की हिदायत दी । पुलिस ने व्यक्ति से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकास पुत्र होशियार सिंह निवासी नरहड़ थाना पिलानी का रहने वाला बताया। पुलिस ने कमरा खुलवाकर चेक किया तो उसमें शराब के कार्टुन रखे हुये मिले। पुलिस ने विकास से उक्त शराब के लाईसेंस दिखाने के लिये कहा तो उसके पास कोई लाईसेंस व टीपी नहीं होना बताया। कमरे में 206 अवैध देशी शराब के रखे कार्टुनो में 9878 पव्वे जब्त किये। कार्टुनों पर अलवर निर्मित ढौला मारू देशी शराब बरामद की । 206 कार्टुनों के साथ विकास को गिरपतार कर पिलानी थाने लाकर कार्यवाही की गई ।

Related Articles

Back to top button