नवाचारों में अग्रणी झुंझुनू जिले में एक और नवाचारी पहल
लोकतंत्र के महापर्व पर मतदान के महत्व का संदेश देने के लिए झुंझुनू के मूल निवासी भारतीय राजस्व सेवा (आयकर) के अधिकारी व आयकर उपायुक्त (बेनामी निषेध) जयपुर सुशील कुलहरी, झुंझुनू जिला मुख्यालय से अपने गांव तिलोका का बास (बिरमी) के मतदान केंद्र तक 21 किलोमीटर की दूरी दौड़ कर तय करेंगे व मतदान करेंगे। 6 मई को प्रातः 5.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट के सामने से इस मैराथन दौड़ को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार तेतरवाल ने बताया कि कुलहरी की इस प्रेरक व अनुकरणीय नवाचारी पहल में उत्साहवर्धन के लिए उनकी पत्नी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, राजकीय चिकित्सालय, जयपुर डॉ. सीमा कुलहरी और जिला स्वीप अभियान के नोडल ऑफिसर व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह बगड़िया सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी व अन्य मतदाता भी इस दौड़ के सम्भागी बनेंगे। डॉ सीमा कुलहरी इस दौड़ में शामिल होकर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने का संदेश देना चाहती हैं।