सेठ मोतीलाल कॉलेज से
झुंझुनू लोकसभा चुनाव हेतु मतदान दल आज रविवार को सेठ मोतीलाल कॉलेज से विधानसभा क्षेत्र पिलानी, सूरजगढ़, उदयपुरवाटी, खेतड़ी, झुंझुनू, मण्डावा एवं नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए वाहनों से रवाना हुए। रवानगी से पूर्व मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. त्रिलोकचंद्र केवी ने कहा कि मतदान कार्य पूर्ण निष्पक्षता, पारदर्शिता व शांतिपूर्वक सम्पन्न हो सके, इसके लिए चुनाव कार्य में नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारी सजगता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। मतदान केन्द्रों पर शुद्ध व ठंडे पेयजल, छाया, पंखे, फर्नीचर, रैम्प, शौचालय, बिस्तर, एमरजेंसी लाईट, चिकित्सा, मच्छरजाली, मतदान कर्मियों हेतु सशुल्क भोजन व्यवस्था, दिव्यांगजन हेतु व्हील चेयर व परिवहन व्यवस्था आदि के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं। एरिया मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रोऑब्जर्वर्स, उड़नदस्ते सजगता से मॉनिटरिंग करें। जिला निर्वाचन अधिकारी रवि जैन ने बताया कि सभी दिव्यांग मतदाता सुगमतापूर्वक मतदान कर सकें, इसके लिए मतदान केन्द्रों पर विशेष प्रबंध व व्यवस्थाएं कर गई हैं। मतदान दिवस पर सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुले रहें, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ व एम्बुलेंस तैनात रहे, साथ ही यहां पर्याप्त संख्या में दवाईयां उपलब्ध रहें, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक द्वारा माइक्रोऑब्जर्वर्स की ब्रीफिंग की गई।