चुरूताजा खबर

चूरू में दो मतदान कार्मिक तुरन्त प्रभाव से निलम्बित

प्रथम दृष्टया नशे में होने पर

लोकसभा आम चुनाव, 2019 में मतदान दल संख्या 644 में पीआरओ के पद पर नियुक्त भरतसिंह एवं मतदान दल संख्या 602 में पीओ-2 के पद पर नियुक्त मुरली मनोहर 5 मई, 2019 को मतदान दलों के रवानगी के समय नशे में होने की पुष्टि होने पर दोनों कार्मिकों को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक द्वारा जारी आदेशानुसार पीआरओ भरतसिंह, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मानपुरा (राजगढ) द्वितीय श्रेणी अध्यापक एवं पीओ-2 मुरली मनोहर, राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, बड़ावर (सुजानगढ) मतदान दलों के रवानगी के समय प्रथम दृष्टया नशे में होने पर दोनों कार्मिकों का मेडिकल करवाया गया। दोनों कार्मिकों के नशे में होने की पुष्टि होने के फलस्वरुप राजस्थान सिविल सेवा नियम एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 को समाहित करते हुए दोनों कार्मिकों को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया है। आदेशानुसार दोनों निलम्बित कार्मिकों का मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) कार्यालय, चूरू रहेगा। इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

Related Articles

Back to top button