सरदारशहर में
राज्य स्तरीय 6वां मुथई बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन कैंब्रिज कान्वेंट स्कूल सरदारशहर में 3 से 5 मई के बीच में हुआ जिसका रविवार को समापन समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश वंदना से किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 9 जिलों के 160 बालक बालिकाओं ने भाग लिया है। 17 वर्ष छात्र गोल्ड कुलदीप जयपुर,17 वर्ष छात्र छप्पन किलोग्राम गोल्ड मोहम्मद अली जयपुर, सिल्वर मंदीप चूरू 17 वर्ष, छात्र 58 किलोग्राम गोल्ड भारत जयपुर, सिल्वर प्रियांशु दौसा, सत्रह वर्षीय छात्र साठ किलोग्राम गोल्ड गजेंद्र जोधपुर, मनीष कुमार झुंझुनूं, ब्रोज शिवचरण जयपुर, ऑल ओवर टीम चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर जयपुर रही । द्वितीय स्थान पर जोधपुर व तृतीय स्थान पर कैंब्रिज कॉन्वेंट स्कूल चूरू रही। टूर्नामेंट के समापन समारोह में कैम्ब्रिज प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। जिसमें आयुषी चोरडिया, प्रीति सर्राफ़, कीर्ति चौधरी, मृदुला झाड़ीवाल ,नेहा बुचा ,दीपक लखोटिया ,अनुष्कासिंह ,सुभाषकुमार ,कुणाल अग्रवाल का अतिथियों द्वारा माला व मौमेटो भेट कर स्वागत किया गया। संस्थान ने इसके लिए श्रीराम चौधरी का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उमरदीन सैयद , ओलंपिक जिला अध्यक्ष ठाकुरमल शर्मा थे। कार्यक्रम में शिक्षा एवं खेल से जुड़ी हस्तियों ने भाग लिया । जिनमें सीमा फोगाट , डां दिनेश बैद, नन्दलाल जाला, रामलाल जांगिड़ , मनफूलखॉ फ़ौजी आदि उपस्थित रहे।