रेजीडेण्ट चिकित्सकों के लिए लाईब्रेरी, अतिरिक्त वार्ड एवं आईसीयू आरक्षित की जाएगी
झुंझुनू, आज राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में 21 रेजीडेण्ट चिकित्सकों के कार्यग्रहण पर परिचय एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सभी रेजीडेण्ट चिकित्सकों का नर्सिंग अधिकारी कुंदन बाला के द्वारा तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि 21 रेजीडेण्ट चिकित्सको ने मरीजों को 24घंटे सप्ताह के सातो दिन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाने की शपथ ली है। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि प्रसूति रोग विभाग के चिकित्सक डॉ पुष्पा रावत, डॉ कमलेश कटेवा, डॉ मधू वर्मा, डॉ सुमन भालोठिया, डॉ सोनिया सैनी ने प्रसूति रेजीडेण्ट डॉ वर्षा जैन , डॉ नेत्रपाल, डॉ अजय, डॉ स्वाति, डॉ टोलरबा जडेजा,डॉ स्वाति पूनिया का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया, डॉ जितेन्द्र भाम्बू, डॉ मनीराम, डॉ सिद्धार्थ शर्मा, डॉ नेमीचंद, डॉ संजय ने शिशु रोग विभाग के रेजीडेण्ट चिकित्सकों डॉ दिवेश सैनी, डॉ आरिफ खान, डॉ अरूण शर्मा, अदब अगवानी, डॉ निखिल का साफ़ा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अंजली गुप्ता, डॉ राजेन्द्र पायल, डॉ दुष्यंत बसेरा, डॉ प्रतिभा कृष्णियां, डॉ प्रियंका कस्वा ने रेजीडेण्ट डॉ राकेश, डॉ संत कुमार, डॉ राफात महमूद, डॉ कर्णपाल सिंह, डॉ हरि प्रसाद का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। निश्चेतना विभाग के डा अनिता गुप्ता, डॉ श्रीराम दुलड़, डॉ नरेन्द्र काजला ने रेजीडेण्ट डॉ पूजा,डा सार्थक का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नैत्र रोग विभाग से डॉ शीशराम गोठवाल, डॉ वीर सिंह झाझडिया, डॉ सुनिता मील ने डॉ कृष्नेन्दू, डॉ सचिन कुमार, डॉ बुलकेश का साफ़ा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। एनबीई नोडल अधिकारी डॉ अनिल अग्रवाल ने पीजी कोर्स से संबंधित जानकारी साझा की गई। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि रेंजीडेंट चिकित्सक अस्पताल की रीढ़ की हड्डी होते हैं। इससे रोगीयों की माॅनिटाॅरिंग एवं चिकित्सा सेवाएं में सुधार आता है। पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि रेजीडेण्ट चिकित्सकों के लिए जल्दी लाईब्रेरी,ईएनटी विभाग हेतु अतिरिक्त वार्ड एवं आईसीयू आरक्षित की जाएगी ।