राकेश टिकैत पर हुए हमले की कड़ी निंदा की
झुंझुनू, भष्मासुर की तरह बढ़ रही महंगाई,बेरोजगारी,कौड़ियों के भाव बिक रही सार्वजनिक सम्पतियां,अंधाधुंध निजीकरण,पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस में वेट के नाम पर लूट,फर्म के नाम पर साम्प्रदायिक ताकतों को खुली छूट,धार्मिक स्थल कानून 1991 का खुल्ला उलंघन,राज्य में पीने के पानी की समस्या तथा भयंकर बिजली संकट,जिले में नहर का पानी लाने हेतु माकपा,भाकपा,भाकपा(माले)ने आज 1 दिन का सयुंक्त धरना जिला कलेक्ट्रेट पर देकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को कॉमरेड विद्याधर गिल,सुमेर बुडानिया,रामचंद्र कुलहरि, इंद्राज सिंह चारावास व बिलाल कुरैशी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया तथा मांग की केंद्र व राज्य सरकारों को पाबंद करे कि वे जनसमस्याओं पर जनता के प्रति जवाबदेही का परिचय दे। धरना स्थल पर कल किसान नेता राकेश टिकैत पर हुए सुनियोजित हमले की कड़ी निंदा की तथा दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की। धरना स्थल पर फूलचंद ढेवा, फूलचंद बर्बर,मदनसिंह यादव,गजराज कटेवा,राजेश बिजारणिया, विजय यादव,अरविंद गढ़वाल,योगेश कटारिया,सोनू जिलोवा,गोविंद जैदीया,पंकज गुर्जर,सचिन चोपड़ा,इंतजार अली,आशीष गुडे सर,सहीराम,सुभाष बाबल,गिरधारी महला,कपिल मांजू,विजेंद्र कुलहरि,रसीद अहमद, होशियार सिंह चाहर, रामनारायण ढेवा,बहादुर सिंह मेघवाल,महावीर खरबास,शिवनाथ भोड़की,रशीद खान,शाहिद,अब्दुल जेद,रफीक व महेश पूनियां आदि उपस्थित थे।