अपराधचुरूताजा खबरविशेषवीडियो

Video News – ‘अपराधियों की सैरगाह बना शहर’ : शिक्षक संघ को भी उतरना पड़ा सड़क पर, फूटा जनाक्रोश

शहर में बढ़ती चोरियों के खिलाफ जनाक्रोश, रैली निकालकर किया थाने का घेराव

देर रात तक होटलों में बिक रही अवैध शराब व जुए सट्टे पर भी रोक लगाने की मांग

डीवाईएसपी शर्मा द्वारा ठोस आश्वासन मिलने के बाद किया धरना समाप्त

सरदारशहर, [जगदीश लाटा ] शहर में गत दिनों हुई चोरियों के खिलाफ आज जन आक्रोश देखने को मिला जब राजस्थान शिक्षक संघ ,शेखावत सहित अनेक सामाजिक संगठनों व आमजन ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। मंगलवार को शहर में गत पखवाड़े में हुई एक दर्जन चोरियों के कारण आक्रोशित लोगों ने रैली के रूप में थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया और धरना देकर अपनी बात पुलिस प्रशासन के समक्ष रखी। रैली को संबोधित करते हुए किसान नेता बलदेव सारण, शिक्षक नेता विजय पोटलिया, पार्षद हंसराज सिद्ध, राजेश पारीक, पालिका उपाध्यक्ष मुरलीधर सैनी, एडवोकेट महेंद्र सिंवर, एडवोकेट शिव चंद सहू सहित अनेक वक्ताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि शहर में आए दिन चोरियां हो रही है , फिर भी पुलिस प्रशासन द्वारा लापरवाही पूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है जिससे शहर की जनता में पुलिस प्रशासन के खिलाफ दिन-ब-दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा वक्ताओं ने शहर में जगह-जगह देर रात तक होटलों में बिक रही अवैध शराब व जुए सट्टे पर भी रोक लगाने की मांग की ताकि बढ़ती अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके। इस दौरान पुलिस थाने के आगे आक्रोशित लोगों द्वारा धरना देने से जहां मुख्य रास्ते पर करीब 40 मिनट तक जाम लगा रहा वहीं आवागमन करने वाले वाहनों सहित शहर वासियों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ा। आखिरकार 1 घंटे बाद डीवाईएसपी नरेंद्र शर्मा ने प्रदर्शनकारियों से बात की और 7 दिन के अंदर शहर में हुई चोरियों का खुलासा करने व होटलों पर अवैध रूप से बिक रही शराब तथा सट्टे पर अंकुश लगाने का आश्वासन दिया तब जाकर प्रदर्शनकारियों ने अपना धरना समाप्त किया। आक्रोशित लोगों ने 7 दिन के भीतर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में हुई चोरियों का खुलासा नहीं करने पर फिर एक बार बड़ा आंदोलन और सरदारशहर बन्द किए जाने की चेतावनी दी।

Related Articles

Back to top button