झुंझुनूताजा खबर

21 से 30 जून तक चलेगा विशेष जागरूकता अभियान

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए

झुंझुनू, राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 21 से 30 जून तक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान ग्राम, वार्ड, ब्लॉक, कस्बा, जिला मुख्यालयों पर अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को जागरूकत किया जाएगा। यह बात जिला कलेक्टर उमर दीन खान ने आज शुक्रवार को वी.सी. के दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से कही। जिला कलेक्टर ने कहा कि 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगााभ्यास आयोजन स्थलों पर प्रचार प्रसार करें, 22 को चौपहिया वाहन, 23 को मोटर साईकिल एवं 24 को साईकिल रैली का आयोजन करें। वहीं इस दौरान कोविड 19 में सहयोग देने वाले लोगों का सम्मान समारोह, फ्लेग मार्च जैसे आयोजन भी किये जाएंगे। जिला कलेक्टर ने बताया कि 22 जून को जिले के प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा का भी जिले में दौरा रहेगा, इस दौरान प्रत्येक गांव-ढाणी से लेकर जिला स्तर तक जागरूकता गतिविधिया आयोजित होगी। सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में लोक कलाकारों सहित अन्य ऎसे लोग जो वीडियो, ऑडियों के माध्यम से कोरोना वायरस की रोकथाम का संदेश दे रहे हो या देना चाहते है उन्हें भी प्रोत्साहित करें। जिला पुलिस अधीक्षक जे.सी. शर्मा ने कहा कि जिस जगह 2 से अधिक केस कांटेक्ट पर्सन के तौर पर पाये जाएंगे, उस मौहल्ले या वार्ड को पूरी तरह सीज कर आवागमन को रोका जाएगा। अनलॉक के कारण भीड भाड को कम करने तथा मास्क के उपयोग पर और अधिक सख्ती बढाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस भी अपने थाना क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी। लोगों को भी प्रेरित कर उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद करने के साथ -साथ अच्छे काम करने वालों का सम्मान भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button