कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, प्रेट्रोल पम्प, गैस एजेन्सी, स्कूल, बाजार, मण्डी, आंगनबाडी केन्द, ग्राम पंचायत भवन/ राजीव गांधी सेवा केन्द्र, पंचायत समिति भवन, जिला परिषद भवन, पटवार भवन, जिला अस्पताल, सैटेलाईट अस्पताल, सब डिविजनल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी सहित सावर्जनिक स्थानों पर होर्डिग्स, पम्पलेट, पोस्टर, बैनर, वॉल पेंटिंग के माध्यम से कोरोना वायरस की रोकथाम का प्रचार प्रसार किया जाएगा। वे आज शुक्रवार को कलेक्टे्रट सभागार में कोविड 19 के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। जिला कलेक्टर ने कहा कि पेट्रोल पम्प संचालक अपने पम्प हाउसों पर, गैस एजेन्सी वाले अपने गैस सिलेण्डर एवं सप्लाई वाहन पर, माईंस विभाग अपने माईंस क्षेत्र के आस-पास के गांवों में, होटल के प्रवेश द्वार एवं काउंटर पर, इण्डस्ट्रीज या फैक्ट्री की दीवारों पर, बस एवं ट्रकों के पीछे, कचरा संग्रहण वाहनों, मेडिकल स्टोरों पर कोविड -19 की रोकथाम के संबंध में प्रचार प्रसार किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिग्स भी लगाये जा रहे है, इसी प्रकार एलईडी के माध्यम से भी ऑडियो-वीडियों क्लिप चलाई जा रही है। जिला कलेक्टर ने आदेश दिए है कि राजकीय, निजी, सावर्जनिक स्थानों की दीवारों पर भी वॉल पेंटिंग की जाए। इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थान, कारखानें, शॉपिंग मॉल्स, बैंक, शोरूम आदि एवं प्रत्येक दुकानदार द्वारा अपने परिसर के प्रवेश द्वार पर इस संबंध में पोस्टर प्रदर्शित किया जाए। प्रत्येक व्यवसायिक संगठन इस पोस्टर को बाजार/मंडी के मुख्य स्थान पर प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करें।