झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

माध्यमिक गणित के परीक्षा प्रश्न पत्र की विषय विशेषज्ञों से जांच करवाने की मांग

डॉ दिलीप मोदी ने लिखा बोर्ड सचिव को पत्र

झुंझुनू, झुंझुनू एकेडमी के निदेशक डॉ दिलीप मोदी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सचिव को 18 जून को आयोजित गणित के परीक्षा प्रश्न पत्र की विषय विशेषज्ञों से जांच करवाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है। डॉक्टर मोदी ने पत्र में लिखा कि उच्च माध्यमिक गणित के परीक्षा प्रश्न पत्र मे परीक्षार्थी एवं शिक्षकों के भविष्य को खतरे मे डाल दिया है। परीक्षार्थी एवं शिक्षक स्वयं को छला महसूस कर रहे है। वर्ष भर विभाग एवं बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र ब्लू प्रिंट का प्रचार प्रसार किया जाता है एवं परीक्षा मे प्रश्न पत्र ब्लू प्रिंट पर तनिक भी अधारित न हो। पूरे प्रश्न पत्र को देख प्रतीत होता है कि प्रश्न पत्र किसी अनुभवहीन एवं परीक्षार्थियों के प्रति विषम मानसिकता वाले व्यक्ति द्वारा बनवाया गया हो। प्रश्न पत्र मे “अथवा” शब्द का कहीं भी उपयोग नहीं किया है जबकि ब्लू प्रिंट मे 4 से 5 प्रश्न अथवा के है। प्रश्न संख्या 26, 28,29 को देख प्रतीत होता है कि निर्माणकर्ता मे इनमे क्रमश 3, 2, 2 प्रश्नों का संकलन कर प्रश्न पत्र को जटिल कर दिया। प्रश्न संख्या 22 एवं 23 अपने आप मे 6-6 अंक भार कर है जिन्हे 3-3 अंक मे दिया गया है। प्रश्न संख्या 19 एवं 20 कठिन प्रश्नों की श्रेणी के है। इसके अतिरिक्त प्रश्न संख्या 1-16 मे अनेक प्रश्न अधिक अंकभारो के होने के बावजूद कम अंक मे पुछे गए है। प्रश्न पत्र जाँच करवाकर परीक्षार्थियों के भविष्य हेतू उचित मार्गदर्शन दे तथा प्रश्नपत्र की स्केलिंग करके प्रत्येक खण्ड में आन्तरिक विकल्प दिया जाये या फिर बोनस अंक प्रदान किया जाये।

Related Articles

Back to top button