समूहों के ग्रुप बनाकर प्रशिक्षण करवा लोगों को फंड जुटाकर पहुंचाए फायदा – कलक्टर खान
झुंझुनू, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि राजीविका, महिला अधिकारिता विभाग, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर राज्य सरकार की ऋण संबंधी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित करें, पूरे जिले में समूंह बनाकर लॉन के लिए एवं अन्य प्रकार से लोगों को फंड जुटाकर फायदा पहुंचाएं। खान आज गुरूवार को 20 सूत्री कार्यक्रम की द्विस्तरीय समिति की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे। समूहों के ग्रुप बनाकर ट्रेंड, मगौंड़ी, पापड़, अचार, खल चुरी, किराणा, पॉल्ट्री, ब्यूटी पार्लर, सिलाई कार्य के लिए ऋण उपलब्ध करवाएं, इसके साथ ही स्कील ड़वलपमेंट के माध्यम से प्रशिक्षण दिलवाएं। कलक्टर खान ने राजीविका द्वारा किए जा रहे कार्यो की गति बढ़ाएं एवं गरीब बस्तियों का चिन्हि्करण कर उन क्षेत्रों में कैंटीन शुरू करवाने, दुखी लोगों को लाभ देना सुनिश्चित करें। कवर वाटर में सेंशन हुए 6 आरओं का वर्क ऑडर जारी कर शोर्स ड़वलप कर जल्द से जल्द चालु करवाएं। बिजली विभाग के अधिकारी को इलेक्ट्रीशिटी सप्लाई एवं एग्रीकल्चर कनैक्शन कि रिपोर्ट के साथ बूंद-बूंद सिंचाई योजना के टारगेट पैज की समराईज रिपोर्ट कर आंकड़ो का खैल छोड़ कार्य धरातल पर उतारें। उन्होंने श्रम विभाग को ईंट भट्टों का निरीक्षण करने, सीएमएचओं को टीकाकरण, पल्स पॉलियों, डिलिवरी कैशेस की संख्या बढ़ाने, समाज कल्याण अधिकारी को पांच राष्ट्रीय निगम के तहत लॉन देने एवं ट्राईसाईकिल की सूची देने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद सीईओं रामनिवास जाट, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, समाज कल्याण अधिकारी नरेश बारोठिया सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।