झुंझुनूताजा खबर

जिला कलक्टर ने होम आईसोलेशन में रहने वाले लोगों के घर जाकर प्राप्त की स्वास्थ्य की जानकारी

लाम्बा गोठड़ा में

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमरदीन खान ने आज गुरूवार को लाम्बा गोठड़ा में कोरोना पॉजिटिव आने वाले व्यक्ति्यों के घर जाकर हॉम आईसोलेशन में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। खान ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए सभी को समन्वित प्रयास करने होंगे। उन्होंने कोरोना वायरस के संदिग्ध एवं कोरोना पॉजिटिव मरीजों से कहा है कि हिम्मत और सरकार की एडवायजरी की पालना आवश्यक रूप से की जाए, ताकि इसके संक्रमण को फैलने से रोका जाए। उन्हाेंने संबंधित अधिकारी को मेडिकल सर्वे करने के निर्देश दिए। कलक्टर खान ने चिड़ावा उपखण्ड के ईस्माईलपुर में ने मनरेगा के तहत बन रहे जोहड़ को देखा वहां सुचारू रूप से साफ-सफाई करवाने एवं फलदार पेड़-पौधे लगाने एवं पॉवर हाऊस के पास स्थित राजकीय स्कूल में लगे पेड़ पौधों ग्रीनरी को का निरीक्षण किया। रामकिशन जयदयाल डालमियां संस्थान द्वारा बनाएं गए तालाब कुंड में बरसात के दौरान पानी को संग्रहण करने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए तालाब को नियमित रूप से चलाने की बात कही। इस दौरान एसडीएम जेपी गौड़, तहसीलदार ज्वाला सहाय मीणा, मेडिकल एवं पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button