ताजा खबरसीकर

सीकर में शहीदों के परिवारजन समस्याओं के निराकरण से हुए खुश

सैनिक कल्याण र्बोड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर की ओर से दूसरे दिन बुधवार को शहीद सम्मान यात्रा के दौरान विधनसभा फतेहपुर के ठीमोली, सदीनसर, बालोद भाकरा, ताजसर, गोडिया बड़ा, हेतमसर, कायसर, खोटिया, फदनपुरव जालेउ गांवों में पहुंचकर शहीद परिवार के परिजनों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही समाधान कर , परिवारजनों को सम्मानित किया गया। राज्य सरकार की ओर से प्राप्त दिशा निर्देशों के पालना में उन्होंने उनकी समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना एवं समाधान के प्रति आश्वस्त किया। उन्होंने गांवों में शहीदों के घर जाकर शहीद के परिजनों को शॉल ओढा कर सम्मानित किया। परिवारजन सैनिक कल्याण र्बोड के अध्यक्ष से मिलकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शहीदों के याद में राज्य सरकार कटिबद्ध है जो हमारे गांव आकर हमारी समस्याएं सुन कर सम्मानित भी कर रहे है।

इन मौकों पर शहीद परिवारों की ओर से उनको करीब एक दर्जन शिकायत प्राप्त हुई जिनको मौके पर ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागरमल सैनी को समस्या का शीध्रता के साथ समाधान करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने फतेपुर के समीपवर्ती ग्राम ताजसर के मोतीराम जो 1962 की चीन की लड़ाई के दौरान शहीद हो गए थे के परिवारजनों से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही एक लाख रूपए की सहायता देने की घोषणा की एवं उनके बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलाने के लिए विश्वास दिलाया। इसी तरह बाबूलाल मालाराम को भी 21 हजार रूपए की र्आथिक सहायता देने एवं बच्चे को निःशुल्क शिक्षा दिलाने का भी भरोसा दिलाया एवं शहीद मोतीराम की बहन एवं उनके लड़कों को हर संभव सहायता देने का भी भरोसा दिया।

सैनिक कल्याण र्बोड के अध्यक्ष के साथ समाजसेवी महावीर भोजदेसर, कर्नल जयदेव सिंह, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल एस.एन. सैनी, तहसीलदार कपिल उपाध्याय सहित जितेन्द्र सिंह, हरि सिंह, नीमकाथाना के सावल राम यादव, मैनेजर भागीरथ सिंह, हरि सिंह, विद्याधर गोदारा, नेमीचंद गोदारा सहित अनेक ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button