चुरूताजा खबरपरेशानी

पीने के पानी को लेकर महिलाओं ने किया विरोध

400 रुपए देकर टैंकर डलवाने पर मजबूर

अधिकारी नहीं ले रहे सूद , काफी बार वार्डवासी समस्या को लेकर करवा चुकें है अवगत

राजलदेसर, [सुभाष प्रजापत ] कस्बे के वार्ड नं 35 में 3 महीने से पीने के पानी से वार्ड वासी के हलक सूख रहे हैं । वार्ड के प्रमुख लोगों ने बताया 3 महीने से पीने का पानी नहीं आने के कारण वार्ड के लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है एवं मजबूरन 400 रुपये देकर टैंकर डलवाना पड़ता है । विभाग के अधिकारियों को लगातार पीने के पानी के समाधान को लेकर अवगत करा रहे हैं । लेकिन किसी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही है । वार्ड के लोगों ने बताया मुश्किल से आधा घड़ा पानी घरों में आता है जो हाथ धोने में भी कम है वार्ड के प्रमुख महिला संतोष ने बताया समय रहते हुए जलदाय विभाग अगर पीने का पानी का समाधान नहीं करेगा तो जलदाय विभाग के आगे मटकिया फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी जलदाय विभाग की होगी । वही वार्ड के लोगों ने अपने वार्ड के आगे मटके हाथ में लेकर जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व समस्या का अति शीघ्र समाधान किया जाए । इस अवसर पर पन्ना देवी, खुमा देवी, सुशीला, गंगा देवी, सावत्री , सरिया देवी , भगवान सिंह , दातार सिंह , रामेश्वर, संजय सैनी , सांवरमल सहित वार्ड के प्रमुख महिला – पुरूष उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button