ताजा खबरसीकर

सैनी ने ड्रीम इलेवन स्पोर्ट्स एप के माध्यम से जीतें डेढ़ करोड़ रूपए

विजेता प्रतिभागी के रूप में थार गाडी भी मिलेगी

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] यहां सिकरीबंद शिवालय के सामने वार्ड 36 निवासी रामनाथ भाटी सैनी के सुपुत्र सुभाष सैनी डेढ़ करोड़ रूपए के विजेता बने हैं । इतनी बड़ी राशि के संभवतः लक्षमनगढ के पहले शख्स है जिन्हें विजेता के रुप में एक मुश्त राशि मिलेगी । हालांकि यह राशि टैक्स कटौती के बाद करीब एक करोड़ से अधिक की राशि मिलेगी। उल्लेखनीय है कि सुभाष ने ड्रीम इलेवन स्पोर्ट्स एप के माध्यम से क्रिकेट पर आधारित क्वीज में हिस्सा लेकर ड्रीम इलेवन टीम का चयन किया था। ड्रीम इलेवन टीम का मिलान वास्तविक टीम से होने पर रविवार को घोषित परिणाम में सुभाष डेढ करोड रूपए के साथ विजेता के खिताब से नवाजे गए। साथ ही बतौर विजेता प्रतिभागी के रूप में थार गाडी भी मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार साधारण परिवार में जन्मे सुभाष प्राइवेट नौकरी करते हैं। क्विज प्रतियोगिता में विजेता बनने पर लक्षमनगढ पत्रकार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल सैनी, सचिव प्रभाष नारनोलिया, सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश पारीक सहित प्रबुद्ध जनों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button