चुरूताजा खबरपरेशानी

राजलदेसर में नाली निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार का आरोप

वार्ड के लोगो ने जताया विरोध नगर पालिका के खिलाफ

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर में वार्ड नं 35 में नगर पालिका की ओर से वार्ड में बनाई जा रही घटिया नाली निर्माण एवं पूर्व में जो नाली निर्माण कार्य हुआ था उस पर लीपा पोथी करके ठेकेदार द्वारा नया नाली निर्माण का बजट उठाया जा रहा है । वार्ड के प्रमुख भगवान सिंह राठौड़ , सरिया देवी ने बताया कि वार्ड नं 35 में लंबे समय से नाली निर्माण नहीं होने के कारण सड़कों का पानी जिस जगह नाली का निर्माण नहीं हुआ है वहाँ पर इकट्ठा हो जाता है । जिससे मकान को भारी नुकसान उठाना पड़ता था । वही नगर पालिका द्वारा नाली निर्माण शुरू किया तो वार्ड नं 35 में एक तरफ नाली निर्माण कार्य शुरू करके नाली बना दी गई है । जब ठेकेदार से पूछा गया तो उसने पहले तो कहा दोनों साइड में नाली का निर्माण होगा जब एक साइड कंप्लीट होने के बाद वार्ड के लोगों ने ठेकेदार को कहा दूसरी साइड में भी नाली का निर्माण शुरू करो आपने कहा था तब उसने कहा यहां पर नाली निर्माण नहीं होगा जिसको लेकर वार्ड के प्रमुख महिला व पुरुषों ने नगर पालिका प्रशासन एवं अधिशासी अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की एवं उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया साथ ही उन्होंने कहा हमारे घर के पास नाली निर्माण नहीं होने के कारण घरों में सीलन जाती है जिससे हमारा मकान को लाखों रुपए का नुकसान सीलन की वजह से हो सकता है साथ ही वार्ड वासियों ने कहा राजलदेसर नगर पालिका पूरी तरह से फेल हैं ना तो अधिकारी किसी की सुनते हैं ना ही ठेकेदार आपस में मिली भगत होने के कारण चांदी कूटने में लगे हुए हैं वार्ड के लोगों ने कहा समय रहते हुए अगर नाली का निर्माण नहीं किया गया तो नगर पालिका के आगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी नगर पालिका की होगी । इस अवसर पर वार्ड के भवानी सैनी , रामेश्वर लाल सुथार , संतोष कंवर पन्ना देवी सुथार, सोन कंवर , सुशीला सैनी, खुमा देवी, दातार सिंह शेखावत, संजय सैनी , गंगा देवी, सावित्री देवी, सांवरमल सुथार सहित अनेकों वार्डवासी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button