रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] करंट की चपेट में आने से सोमवार को 33 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव बंडवा निवासी श्रवण मेघवाल नेशनल हाइवे 11 पर गांव गुंसाईसर के पास टायर पंक्चर की दुकान संचालित करता है। सोमवार को एक डम्फर चालक के कहने पर वह डम्फर के नीचे ग्रीस डालने का काम कर रहा था। इसी दौरान चालक ने डम्फर के पीछे का हिसा हाइड्रोलिक मशीन से ऊंचा कर दिया, जो हाईटेंशन लाइन से टच हो गया, जिससे डम्फर में करंट दौड़ गया तथा श्रवण गंभीर रूप से घायल हो गया। विजयकुमार नैण, सुभाष सारण व प्रदीप नैण घायल को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर हैड कांस्टेबल भंवरलाल मय जाप्ता जिला अस्पताल पहुंचे तथा शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां पर मृतक के बड़े भाई ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों के सुपुर्द कर दी।