अपराधताजा खबरसीकर

सीकर में बहन बेटियों के इंसाफ के लिए विशाल इंसाफ रैली निकाली

 सर्व समाज की ओर से शहर में जाट बाजार से कलेक्ट्रेट तक बहन बेटियों के इंसाफ के लिए विशाल इंसाफ रैली निकाली गई। जिसमें जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 वर्षीय मासूम बालिका आसिफा की कई दिनों तक दुष्कर्म के बाद हत्या, उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक दलित युवती के साथ बलात्कार के बाद उसके पिता की हत्या व सूरत में युवती के साथ बलात्कार और देश के अन्य भागों में बहन -बेटियो के साथ हो रहे बलात्कार, हत्या व अत्याचार का विरोध करते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा व दुष्कर्मियों को फांसी देने की मांग का ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम अति.जिला कलेक्टर को सर्व समाज की ओर से दिया गया। जाट बाजार से कलेक्ट्रेट तक फांसी देने के नारे गूंजे रैली में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, सामाजिक संगटनो, जनप्रतिनिधि, राजनेताओं, समाज सेवी और युवाओं ने भाग लिया। हलीमा युवा समिति, चार कुतुब सोसायटी और तैयब गौरी वगेरह की ओर से जगह-जगह पानी का इंतेजाम रहा।
इनका मिला समर्थन- एमएगी और उनसे जुड़े इदारे, भीम सेना, कायमखानी यूथ ब्रिगेड, वीर तेजा सेना, डॉ अम्बेडकर युवा विचार मंच समिति, उदय सेवा संस्थान, नेशनल वेलफेयर सोसायटी, महक सेवा संस्थान, सेंट्रल टेगौर संस्थान, अमन ट्रस्ट सीकर, हलीमा सोसायटी, चार कुतुब समिति, कासली युवा ब्रिगेड, सभापति व पार्षदगण, माकपा, बसपा व भाजपा पदाधिकारियों, बेटी बचाओं की ब्रांड एम्बेसडर नन्दिनी त्यागी, पूर्ण कंवर सहित बालिकाओं, महिलाओं, युवाओं और इंसाफ पसन्द व्यक्तियों का समर्थन व सहयोग दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button