ताजा खबरनीमकाथाना

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

विकट मोड़ पर सावधानी सूचना संबंधी बोर्ड लगेंगे

नीमकाथाना, जिले में सभी दुर्घटना संभावित स्थान एवं विकट मोड़ पर सावधानी सूचना संबंधी बोर्ड लगाए। कलेक्टर शरद मेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली तथा रोज हो रहे सडक हादसों पर चिंता जताते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में सभी दुर्घटना संभावित स्थान एवं विकट मोड़ पर सावधानी सूचना संबंधी बोर्ड लगाए जिससे आते जाते लोग सडक दुर्घटनाओं का शिकार न हो साथ ही स्पीड ब्रेकर पर सफेद पेन्ट की पट्टी दुर्घटना वाले मोड़ों पर पुतवा ने के निर्देश दिए । मेहरा ने विभाग के अधिकारियों को विकट मोड वाली जगह पर सडक को चौडा करने एव फोर लेन कर ने का भी सुझाव दिया । सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी आरएसआरडीसी व कार्यकारी ऐजेंसी से समन्वय कर निर्माणधीन कार्यों को शीघ्र की पूर्ण करवाना सुनिश्चत करावें। चिकित्सा विभाग को गर्मी के मौसम में होने वाली बिमारियों को ध्यान में रखते हुए सभी उपचार व सावधानी संबंधी व्यवस्थाएं रखने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों में पानी की टंकी में लिकेज व काई आदि की सफाई, रोशनी की व्यवस्था ठीक करवाने, नल आदि की रिपेरिंग, टंकी को पेंट आदि कार्य ग्रीष्मकालीन अवकाश से पूर्व ही करवाने तथा अवकाश के दौरान स्कूलों में लगे हुए बाबूओं को इन सब कार्यो को देखने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी सभी सीबीईओ से जानकारी प्राप्त करके स्कूलों में बच्चों को वितरित की गई दवाओ की रिपोर्ट मंगवाना सुनिश्चित करें। विद्युत विभाग जिले में पवन उर्जा के संचालन हेतु विभाग के उच्च अधिकारियों से परामर्श कर सरकार को प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें। वन विभाग के अधिकारिायों को निर्देश दिए कि जहां-जहां पर वन क्षेत्र में आग लगी है। आग से जो नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट तैयार करे। मेहरा ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्पर्क पोर्टल पर आईडी मैप करवाकर प्राप्त प्रकरणों / शिकायतों का रिव्यू कर जल्द से जल्द उनको निस्तारित करें। राजकाज पर ई-फाइलिंग के माध्यम से फाईल को डिस्पोज करें।

Related Articles

Back to top button