ताजा खबरसीकर

चिकित्सा संस्थानों का किया निरीक्षण

सीकर, बदलते मौसम के साथ ही चिकित्सा विभाग की ओर से मौसमी बीमारियों की रोकथाम का कार्य लगातार किया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को जिला स्तरीय टीम ने चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। सीएमएचओ डॉ निर्मल सिंह के निर्देशन में जिला स्तरीय टीम ने संस्थाओं का निरीक्षण मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में की गई गतिविधियों का जायजा लिया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ अशोक महरिया ने बताया कि जिला स्तरीय टीम ने जिले के ब्लॉक कूदन के आयुष्मान आरोग्य मन्दिर सेवा, सेवद बड़ी एवं ब्लॉक नेछवा में आयुष्मान आरोग्य मन्दिर रामनगर का औचक निरीक्षण एवं एनसीडी स्क्रीनिंग, मौसमी बीमारी, डेंगू केसेज एक्टिविटी क्रॉस वेरिफिकेशन, मलेरिया एंटी लार्वा एक्टिविटी एवं स्वास्थ दल आपके द्वार अभियान की ओडीके मरुधर ऐप में सर्वे की मॉनिटरिंग की।

Related Articles

Back to top button