![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/1000530102-JAI-AGARWAL-7-750x470.jpg)
एलन के 5 स्टूडेंट्स को 100 एनटीए स्कोर, ओमप्रकाश को परफेक्ट स्कोर 300 में से 300, 13 स्टूडेंट्स रहे स्टेट टॉपर
सीकर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई-मेन जनवरी सेशन का परिणाम जारी कर दिया है। परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के स्टूडेंट्स ने सफलता का परचम लहराया है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट सीकर का रेगुलर क्लासरूम स्टूडेंट जय अग्रवाल जेईई मेन जनवरी सेशन के परिणाम में 99.99 परसेन्टाइल स्कोर हासिल कर सीकर सिटी टॉपर रहा है। एलन सीकर के सेंटर हैड सुरेन्द्र सहारण ने बताया कि जय पिछले दो वर्षों से एलन में क्लासरूम स्टूडेंट के रूप में अध्ययनरत है। बेहतरीन परिणाम आने से एलन में उत्साह है। कि इंजीनियिरंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा में एलन सीकर के स्टूडेंट्स लगातार बेहतर परिणाम दे रहे हैं। इस उपलब्धि पर केक काट कर सेलिब्रेशन मनाया गया और सभी फैकल्टी मेम्बर्स को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी। जेईई डिवीजन के हेड आशुतोष कौशिक ने बताया कि एलन सीकर शेखावाटी का एक मात्र ऐसा संस्थान है जिसने लगातार चार साल से 100 पर्सेन्टाइल के साथ अपनी श्रेष्ठता साबित की है। मेडिकल हेड ऋषभ शर्मा और पीएनसीएफ हेड अनिल बेरड़ ने बताया कि जय अग्रवाल और अन्य छात्रों ने ये परिणाम देकर सीकर का राष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाया है।
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ. बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन कोटा के क्लासरूम स्टूडेंट ओमप्रकाश बेहरा, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल और अरनव सिंह के साथ एलन ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के हर्ष झा ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है। एनटीए आंसर-की और रिकॉर्डेड रेस्पोंस के अनुसार ओमप्रकाश बेहरा ने 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। इसके साथ ही 44 स्टेट टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई, जिसमें 13 एलन से है। इसमें अरनव सिंह, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, ओमप्रकाश राजस्थान, शौर्य अग्रवाल छत्तीसगढ़, अभिमन्यू टिबरेवाल झारखंड, पाणिनी बिहार, नबनीत प्रियदर्शी ओडिशा, धैर्य शर्मा हिमाचल प्रदेश, कृष्णा चक्रबर्ती आसाम, ई कुमारन पुड्डूचेरी, हर्ष झा दिल्ली और निशिता मेघालय से स्टेट टॉपर है।
कुल 10 शिफ्टों में हुई परीक्षा में 14 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है, जिसमें राजस्थान के सर्वाधिक 5 विद्यार्थी इनमें से 4 कोटा में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट हैं। दिल्ली के 2, उत्तर प्रदेश के 2, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक एवं तेलंगाना के 1-1 विद्यार्थी शामिल है। इस वर्ष राजस्थान से सर्वाधिक विद्यार्थियों का 100 एनटीए स्कोर बना है। जारी किए रिजल्ट में 44 स्टेट टॉपर्स की सूची भी जारी की गई है। जेईई-मेन जनवरी सेशन बीई-बीटेक के लिए 22 से 29 जनवरी के मध्य 5 दिन में 10 शिफ्टों में हुई थी। फाइनल आंसर की 10 फरवरी को जारी की गई थी। परीक्षा के लिए 13 लाख 11 हजार 544 स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था तथा 12 लाख 58 हजार 136 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।