चुरूताजा खबर

राजस्थानियों ने दोहा में रक्तदान शिविर का आयोजन कर पेश की अनूठी मिसाल

चूरू, कतर में रहने वाले राजस्थानी प्रवासियों ने दोहा के हमाद हॉस्पिटल में राजस्थानी कम्युनिटी, कतर के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानव सेवा की जोरदार मिसाल पेश की। शिविर में करीब 80 युवाओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर राजस्थानी कम्युनिटी कतर के अध्यक्ष निजाम खान दाडून्दा ने कहा कि मानव रक्त किसी कारखाने में नहीं बनाया जा सकता है। हमें रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों से बचते हुए ज्यादा से ज्यादा रक्तदान को प्रोत्साहन देना चाहिएं उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी में रक्तदान को लेकर जागरूकता आ रही है, यह बेहतर बात है।
रक्तदाता और कम्युनिटी के सक्रिय सदस्य रियाज खान घांघू ने बताया कि पिछले साल भी संस्था की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था। उन्होंने बताया कि करीब 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। उन्होंने बताया कि कम्युनिटी सामाजिक सरोकार और समरसता से जुड़े कार्यों में अग्रणी है तथा रक्तदान शिविर के साथ-साथ होली, दिवाली, ईद पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, मिलन समारोह आयोजित किये जा रहे हैं जिससे प्रवासी राजस्थानियों का आपस में परस्पर मेलजोल और समन्वय बढ़ता है। इस दौरान शेर खान सुजानगढ, शब्बीर खान हमीर खां का बास, अनवर खान नुआ, राजकुमार जांगिड़, हमीद खान सुजानगढ, शकील खान बेसवा, रमजान खान सरदारशहर, राजा मलवान आदि ने आयोजकीय सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button