ताजा खबरसीकर

सीकर संभाग और नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन

लक्ष्मणगढ़, [बाबूलाल सैनी ] राजस्थान सरकार द्वारा सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला रद्द करने के विरोध में मंगलवार को संघर्ष समिति की ओर से उपखण्ड कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया। सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से मंगलवार को लक्ष्मणगढ़ मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर, पुतला दहन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया l संघर्ष समिति के एडवोकेट राकेश सिहाग व बनवारी लाल नेहरा ने बताया कि राजस्थान सरकार के इस जन विरोधी निर्णय को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा तब तक सभी संगठन मिलकर सड़क से सदन तक सरकार के खिलाफ अनवरत आंदोलन जारी रखेंगे और जन भावना को देखते हुए सरकार को मजबूर होकर अपना जन विरोधी निर्णय वापस लेना पड़ेगा ।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के प्रमुखों सहित संघर्ष समिति के धर्मेंद्र गठाला, कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष रविकांत तिवाड़ी, पीसीसी सचिव दिनेश कस्वा, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष नरेंद्र बाटड़, किसान सभा के कामरेड भोजराज, प्रधान मदन सेवदा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कुरड़ाराम धाभाई, शुभकरण बिंवाल,कामरेड प्रकाश कुड़ी, बलारां सहकारी समिति अध्यक्ष सुभाष पूनिया, एडवोकेट राजकुमार राड़, एडवोकेट अशोक ढाका, एडवोकेट सतवीर भास्कर, कांग्रेस पूर्वी मंडल अध्यक्ष पवन सैनी, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष चांद खां, बिदासर मंडल अध्यक्ष बीड़दीचंद जांगिड़, रहनावा मंडल अध्यक्ष कमलेश खीचड़, पाटोदा मंडल अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, खुड़ी मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र मील,राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के विधानसभा समन्वयक संजीव भानुका, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष गौरीशंकर गुर्जर, भीम सेना के रघुवीर जोसवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के सज्जन हाफास,सुरेन्द्र रुहेला,पप्पू जाट रिणु, जाफर, महामंत्री ,बर्मन सिहाग,कैलाश ढाका,नंदलाल शर्मा, पीसीसी सचिव रामनिवास बिडोदी, यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष आकाश कुमावत, एनएसयूआई के प्रदेश महामंत्री दीपक पांडे,ओबीसी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष मनोज सैनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के बीरबल जाखड़ सांखु,ताराचंद मेघवाल, दिनेश मंडीवाल खुड़ी, झाबर नेहरा दिशनाऊ, शायर सिंह शेखावत रोरु, हरफूल गोदारा बादुसर, विजेंद्र सेवदा अलखपुरा, ओम प्रकाश इंदौरिया पाटोदा, राधेश्याम पारीक बठोठ, नेमीचंद मील खोरु, अर्जुन सिंह खुड़ी, भगवानाराम दिशनाउ, बिडोदी सरपंच राजेंद्र भास्कर, डूडवा सरपंच महेश रॉयल, लालासी सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र गढ़वाल,भोजासर सरपंच संदीप शर्मा, जाजोद सरपंच प्रतिनिधि महादेव रणवा, राजास सरपंच प्रतिनिधि संजय भास्कर, घस्सू सरपंच प्रतिनिधि मुकेश वर्मा, मानासी सरपंच प्रतिनिधि मुकेश रॉयल, कुमास सरपंच प्रतिनिधि घीसाराम गोदारा, पंचायत समिति सदस्य होशियार सिंह दिसनाउ, मनोहर सिंह नेण,पूर्व सरपंच भागीरथ मूंड, बाल सिंह ढूकिया पीपली, युसूफ अली खीरवा, रंगलाल धायल माधोपुरा, हारून हाजी जाफर कुरेशी,परमेश्वर लाल राजपुरा, विकास पूनिया राजपुरा, विजयपाल मील डूडवा, हरिराम ढाका, मुकेश नारनोलिया, ताज मोहम्मद खीरवा,मुकेश वर्मा, ताराचंद जाखड़ रहनावा, महमूद भाटी, राकेश ढाका, शमशेर खां, अल्ताफ, आरिफ, आबिद, भारतवीर ढाका, माइकल प्रतापपुरा, सुभाष रेवाड़, एडवोकेट किशोर सिहाग, एडवोकेट सत्यनारायण सैनी, खुमाराम पालड़ी, संसारचंद्र मील डूडवा, सहित काफी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे l

Related Articles

Back to top button