![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-12-at-2.05.11-PM.jpg)
बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी फार्मेसी कालेज एवं बगड़ आई०टी०ओ०टी में तीन दिवसीय अन्तर व्यवसाय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ संस्थान सी.ई.ओ. विकास खटोड़ के द्वारा बॉलीबाल, किकेट व बैडमिंटन मैच का उदघाटन टीमों के बीच टॉस करवाकर किया।
खेल प्रभारी राजवीर जांगीड़ ने बताया कि बॉलीबाल के उद्घाटन मैच में इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-1 की टीम A का मुकाबला आरएसी सीनियर टीम के साथ हुआ, जिसमें इलेक्ट्रीशियन वर्कशॉप-1 की टीम A विजयी रही। इसी क्रम में किकेट के मैच में आई.टी.ओ.टी टीम का मुकाबला मैकेनिक डीजल टीम के साथ हुआ, जिसमें मैकेनिक डीजल टीम विजयी रही।
बैडमिटन के उद्घाटन मैच में फार्मेसी कॉलेज की छात्रा माधवीं (द्वितीय वर्ष) का मुकाबला फार्मेसी कॉलेज की छात्रा साक्षी (जूनियर) के साथ हुआ, जिसमें माधवीं विजयी रही। बेडमिंटन के अन्य मुकाबले में फार्मेसी कॉलेज की छात्राएँ पायल एवं पलक के बीच हुआ जिसमें पायल विजयी हुई। तीन दिवसीय खेल-कूद में आगे और भी रोचक मुकाबले देखने को मिलेगे जिसमे स्टाफ सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थी उत्साहपूर्वक भाग लेगें। खेल-कूद प्रतियोगिता के शुभारम्भ में आई.टी.ओ.टी. प्राचार्य कुम्भाराम, फार्मसी प्राचार्य डॉ. विवेक कौशिक, एस.एम.टी.आई. अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा एवं नवीन सैनी, बाबूलाल सैनी व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।