ताजा खबरनीमकाथाना

दिव्यांग कृत्रिम अंग व उपकरण आवेदन शिविर कल

दिव्यांग संयुक्त सहायता अनुदान योजना अंतर्गत कृत्रिम अंग व उपकरण आवेदन शिविर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय शिविर

उदयपुरवाटी, कस्बे में स्थित पंचायत समिति परिसर में ब्लॉक स्तरीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें दिव्यांगजन के लिए सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामनिवास खरिटा ने जानकारी देते हुए बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तत्वाधान में 13 फरवरी गुरुवार को प्रातः 10:00 बजे से पंचायत समिति परिसर में विशेष योग्यजन संयुक्त सहायता उपकरण वितरण व चिन्हीकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विशेष योग्यजनों को व्हील चेयर, साइकिल, वैसाखी, कानों सुनने की मशीन आदि उपकरणों का पंजीकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त विशेष योग्यजनों के कल्याण हेतु संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं सुखद विवाह योजना के आवेदन प्रपत्र भी तैयार करवाए जाएंगे। इसके लिए उदयपुरवाटी ब्लॉक के समस्त दिव्यांगजन ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में पधारकर लाभ लेवें।

Related Articles

Back to top button