![](https://shekhawatilive.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-6.24.53-PM.jpg)
उदयपुरवाटी बस स्टैंड पर वर्षों पुरानी दुकान थी संचालित
उदयपुरवाटी, कस्बे की बस स्टैंड पर स्थित अग्रवाल धर्मशाला के सामने धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रकाश शर्मा ने दी जानकारी के अनुसार नगर पालिका प्रशासन द्वारा अग्रवाल धर्मशाला के सामने 50 से 70 साल पुरानी संचालित दुकानों को नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी लगाकर हटा दी गई, और वहां पर अग्रवाल समाज द्वारा निर्माण कर चार द्वारी बना ली गई। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि लगभग 70 साल से संचालित दुकानों को प्रशासन के द्वारा हटा दिया गया है। संचालित दुकान मालिकों ने प्रशासन को इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि प्रशासन हमारी बात सुन ही नहीं रहा है। शनिवार व रविवार अवकाश होने के कारण अग्रवाल समिति द्वारा रातों-रात चार दिवारी बना दी गई और उस पर अग्रवाल सेवा समिति नाम भी लिख दिया गया। धरने पर बैठे लोगों का आरोप है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा कहा गया है कि यह नगर पालिका की जमीन है जबकि धरनार्थियों का कहना है कि यदि यह नगर पालिका की जमीन थी तो यहां अग्रवाल समाज द्वारा चार दिवारी बनाकर दीवार पर अग्रवाल सेवा समिति नाम क्यों लिखाया गया है। जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा तब तक विरोध प्रदर्शन एवं अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस दौरान कजोड़ मल सैनी, प्रकाश शर्मा, राजेंद्र सैनी, महावीर शर्मा, सूरजभान, कैलाश, अशोक कुमार, प्यारेलाल चेजारा, अंकेश, पंकज सहित धरने पर मौजूद थे।