चुरूताजा खबर

खेल अधिकारी प्रकाश राम होंगे नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर

चूरू, जिला खेल अधिकारी प्रकाश राम गोदारा को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने जयपुर में चल रही सीनियर नेशनल वॉलीबाल प्रतियोगिता में ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। ऎडहॉक कमेटी वॉलीबाल फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा सीनियर नेशनल वॉलीबाल (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 13 जनवरी तक जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2007 में खेल प्रशिक्षक बने प्रकाश राम ने अब तक 100 से अधिक नेशनल प्लेयर तैयार किए हैं। रेलवे, राजस्थान पुलिस, शारीरिक शिक्षा, सेना सहित विभिन्न क्षेत्रों में इनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वर्ष 2007 में पहली बार नेशनल टूर्नामेंट में सेवाएं देने वाले प्रकाश राम 15 बार नेशनल टीम के साथ बतौर प्रशिक्षक सेवाएं दे चुके हैं। इन्होंने वर्ष 2007 से 2014 तक क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित वॉलीबाल एकेडमी में प्रशिक्षण दिया। नेशनल लेवल पर मेडल दिलाने पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button