196 को लगाई गई प्रिकॉशन डोज
सीकर, जिले में चल रहे कोविड.19 टीकाकरण अभियान के तहत गुरूवार को जिले के 2222 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 305 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं 1721 लोगों को द्वितीय डोज लगाई गई। वही 196 को अतिरिक्त डोज (प्रिकॉशन डोज) लगाई गई। 15 से 17 एज ग्रुप के 164 बच्चों को प्रथम और 751 बच्चों द्वितीय डोज लगाई गई। 18 से 44 आयु वर्ग के 129 युवाओं को पहली डोज लगाई गई। 766 को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से अधिक आयु के 8 को पहली और 147 को द्वितीय और 60 व इससे अधिक आयु के 4 को पहली और 57 को द्वितीय डोज लगाई गई। इसके अलावा 30 हैल्थ वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज लगाई गई। वहीं 7 फ्रंट लाइन व 60 वर्ष की एज ग्रुप के 159 लोगो को अतिरिक्त डोज (प्रिकॉशन डोज) लगाई गई।