चुरूताजा खबर

उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

तोलियासर में

तोलियासर, सुजानगढ़ ब्लॉक के सभी राजकीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की शिक्षा विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोलियासर में किया गया। मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मूलचंद लूनिया थे,अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) हरिराम चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप व्यास, जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया, एसीबी ओमप्रकाश देवठिया, आरपी बलदेव ढाका,कैलाश चिनिया, सहायक लेखा अधिकारी सैनीदान चारण व प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र स्वामी थे। शिक्षा विभाग की प्रतिमाह होने वाली ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक में बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन सहित विभिन्न विषयों को शामिल करते हुए सुजानगढ़ ब्लॉक में पहली बार यह नवाचार किया गया है कि ब्लॉक के सभी संस्था प्रधानों की मीटिंग ग्रामीण क्षेत्र के एक श्रेष्ठ विद्यालय में आयोजित की गई है। उल्लेखनीय है कि राउमावि तोलियासर इस वर्ष राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ आदर्श विद्यालय चयनित हुआ है तथा तीस लाख से अधिक के विकास कार्य एक वर्ष में भामाशाहों के सहयोग से करवा कर एक मिशाल कायम की है। उपखंड अधिकारी लूनिया ने संबोधित करते हुए कहा की यह एक बहुत अच्छी पहल है,ब्लॉक के श्रेष्ठ विद्यालय में प्रतिमाह ऐसी मीटिंग रखी जानी चाहिए जिससे वहां के कार्यों से अन्य राजकीय विद्यालयों के संस्था प्रधान भी प्रेरित हों। बीडीओ चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि राजकीय विद्यालयों के खेल मैदान, चारदीवारी व शौचालयों के लिए बजट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी, पंचायती राज विभाग द्वारा यह सब कार्य करवाए जाएंगे,इसलिए संस्था प्रधानों को अपने प्रस्ताव तैयार कर समय पर पंचायत समिति कार्यालय में भिजवाने चाहिए। सरपंच ग्राम पंचायत मालासी विश्वजीत कस्वां ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि मेरे कार्यकाल में शिक्षा के विकास पर सबसे ज्यादा जोर रहेगा और इसका उदाहरण अब तक लगभग बीस लाख रुपए के कार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोलियासर में ग्राम पंचायत द्वारा करवाए जा चुके हैं तथा लगभग बीस लाख रुपए की लागत के तीन कमरे और स्वीकृत हो चुके हैं जो शीघ्र ही बनाए जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित जिला साक्षरता अधिकारी ओमप्रकाश फगेड़िया ने डिजिटल साक्षरता से संबंधित वार्ता दी।
इस अवसर पर हाल ही में अपने नवाचारों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत होने पर ओम प्रकाश फगेड़िया का माल्यार्पण व साफा पहनाकर उपखंड अधिकारी लूनिया, बीडीओ चौहान,सीबीईओ व्यास व संस्था प्रधान कमलेश तेतरवाल द्वारा सम्मानित कर अभिनंदन किया गया। आज की मीटिंग में उपखण्ड अधिकारी ने तम्बाकू निषेध व नशामुक्ति पर अपना संबोधन देते हुए सुजानगढ़ ब्लॉक को नशा मुक्त करने में सब को आगे आने की अपील की तथा उपस्थित सभी संस्था प्रधानों व अधिकारियों कर्मचारियों को नशा मुक्ति के लिए प्रयास करने की शपथ दिलवाई। कार्यशाला में प्रधानाचार्य धनाराम प्रजापत पीसीबी सुजानगढ़,कमला जिली,सरोज पुनिया वीर कनोई बालिका,रोहिताश कुमार बोथियावास,व मनोहर सिंह शेखावत शोभासर ने विभिन्न विषयों पर अपनी वार्ताए दी। आज के इस आयोजन के मेजबान विद्यालय के संस्था प्रधान कमलेश कुमार तेतरवाल में अपने स्वागत उद्बोधन के अलावा भामाशाह से जन सहयोग लेकर विद्यालय विकास करवाने तथा बोर्ड परीक्षा परिणाम के लिए नवाचारी प्रयास करने के बारे में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उपस्थित सभी संस्था प्रधानों व अधिकारियों कर्मचारियों ने राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय चयनित होने पर संस्था प्रधान कमलेश कुमार तेतरवाल का अभिनंदन किया और अन्य विद्यालयों को इस विद्यालय से प्रेरणा लेने का आग्रह किया। सेमिनार में सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़,नागौर के प्रतिनिधि श्यामबाबू,जयसिंह चौहान व विवेक तिवाड़ी भी पहुंचे व ब्लॉक में शिक्षकों के रिक्त पदों के जानकारी लेते हुए शीघ्र भरने का आश्वासन दिया। सीबीईओ कुलदीप व्यास ने विभागीय योजनाओं की प्रगति में सुजानगढ़ ब्लॉक प्रथम स्थान पर रहने पर सभी संस्थाप्रधानों को बधाई दी व आगे भी और अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
संचालन बुधरमल रौलन व बलदेव ढाका ने किया।

Related Articles

Back to top button