चुरूताजा खबर

24 दिन बाद बाजारों में लौटी रौनक

चेहरों पर झलका कोरोना का खौफ

चूरू,[पीयूष शर्मा] कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर एक अप्रैल की रात को लागू किए गए कर्फ्यू के बाद कलक्टर संदेश नायक की ओर से 25 वें दिन दी गई तीन घंटे की ढील के दौरान बाजारों में रौनक लौटी। 24 अप्रेल की देर शाम को कलक्टर की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक दोपहर दो से तीन बजे तक खुले बाजारों में आए खरीदारों और दुकानदारों के चेहरों पर कोरोना का खौफ साफ नजर आया। चारों तरफ चाक-चौबंद पुलिस की मौजूदगी में खरीदारों-दुकानदारों ने पूरी ऐहतियात के साथ खरीदारी की। सुभाष चौक, सब्जी मंडी, सफेद घंटाघर, गुदड़ी बाजार, उत्तराधा बाजार सहित अन्य एरिया में खुली दुकानों के आगे बने गोल घेरे में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते खरीदार भी सोशियल डिस्टेंस का पालन करते नजर आए। मगर अनेक जगह कई दुकानदार व खरीदार प्रशासन की ओर से जारी सुरक्षा गाइडलाइन को दरकिनार कर बिना मास्क-सैनटाइजर लगाए बेखौफ दुकानदारी करते नजर आए। गौरतलब है कि कलक्टर संदेश नायक ने धारा 144 में शिथिलता देते हुए आगामी आदेश तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक किराणा की दुकानें खोलने की अनुमति जारी की है। छूट के दौरान सुरक्षा एडवाइजरी की पालना नहीं होने की स्थिति में उक्त आदेश वापस लेते हुए कफ्र्यू लगाया जा सकता है।
किराना की आड़ में खोल लिए जनरल स्टोर – प्रशासन ओर से जारी आदेशों में किराना-राशन की दुकानें ही खोले जाने की छूट दी गई थी। इसके बावजूद अनेक जनरल स्टोर संचालक सहित कई गुटखा-बीड़ी व पटाखों के छोटे-बड़े कारोबारी भी अपने प्रतिष्ठान खोलकर बैठ गए। अनेक दुकानों पर ना तो ग्राहक के हाथ धुलाने की व्यवस्था थी और ना ही खुद दुकानदार मास्क लगाए नजर आए।

Related Articles

Back to top button