नीमकाथाना, महानिदेशक पुलिस के आदेशानुसार पर जिले में 6 व 7 फरवरी को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेन्स के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान महानिरीक्षक पुलिस, सीकर रेंज, सीकर के निर्देशन व समस्त जिला पुलिस अधीक्षकगण के निकट सुपरविजन में जिलों में गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा वांछित अपराधियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जाकर विभिन्न श्रेणियों के कुल 242 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
सीकर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इस अभियान की सफलता हेतु सीकर रेंज में कुल 424 पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिनमें 1414 पुलिसकर्मी शामिल थे। इन टीमों ने 1670 स्थानों पर दबिश देकर विभिन्न श्रेणियों के 242 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें गंभीर प्रकरणों में वांछित 40 अपराधी, स्थाई वारण्टी /पीओ / मफरूर के रूप में वांछित 121 अपराधी, 02 ईनामी अपराधी एवं अन्य प्रकरणों में वांछित 79 अपराधी शामिल हैं ।