आबकारी पुलिस ने
सुजानगढ़, आबकारी पुलिस ने शराब तस्करी पर नकेल कसते हुए अवैध अंग्रेजी शराब से भरे हुए ट्रक को जब्त करते हुए करीब 25 लाख कीमत की शराब बरामद की है, वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बरामद की गई शराब को दोनों आरोपी अंबाला से गुजरात ले जा रहे थे। सुजानगढ़ आबकारी थाने के जमादार लीलाधर ने बताया कि आबकारी पुलिस निरीक्षक पेट्रोलिंग अधिकारी ओमप्रकाश गोदारा के नेतृत्व में मुखबीर की सूचना के आधार पर शोभासर टोल नाके पर नाकाबंदी की गई। देर रात को एक ट्रक को रोका गया, जिसमें उसमें पशु आहार की आड़ में अवैध अंग्रेजी शराब की 425 पेटियां बरामद हुई। आबकारी पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक भजनलाल विश्नोई पुत्र किशनाराम विश्नोई निवास भीमगुड़ा, जिला जालौर, खलासी नरेश पुत्र खींयाराम विश्नोई निवासी छूराचंद, सरवाड़ा जिला जालौर को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है। बरामद की गई शराब चंडीगढ़ बिक्री की थी, जिसको दोनों आरोपी अवैध रूप से अंबाला से गुजरात ले जा रहे थे। इसी दौरान यह ट्रक मुखबीर की सूचना की सहायता से आबकारी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बरामद शराब पार्टी स्पेशल व्हिस्की ब्रांड की 5100 बोतलों में भरी हुई थी। जिसकी बाजारी कीमत लगभग 25 लाख रूपये आंकी जा रही है। वहीं आबकारी पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में आबकारी पेट्रोलिंग ऑफिसर ओमप्रकाश गोदारा, जमादार लीलाधर, जमादार राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल भंवरसिंह, प्रेमप्रकाश, लालाराम शामिल थे। दूसरी ओर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किये जाने पर उन्हें 6 नवंबर तक रिमांड पर रखे जाने के आदेश दिये गये हैं।