ताजा खबरशिक्षासीकर

26 विद्यार्थियों का इन्सपायर छात्रवृति के लिए हुआ चयन

महात्मा गांधी महाविद्यालय के

श्रीमाधोपुर, [अमरचंद शर्मा ] कस्बे के महात्मा गांधी महाविद्यालय के बीएससी प्रथम वर्ष के 26 विद्यार्थियों का चयन इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए हुआ है।महाविद्यालय के राकेश शर्मा ने बताया कि विज्ञान संकाय से बारहवीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नई दिल्ली इंस्पायर छात्रवृत्ति जारी की जाती है जिसमे महाविद्यालय के बीएससी प्रथम वर्ष के 26 विद्यार्थियों का चयन हुआ। विज्ञान संकाय प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस छात्रवृत्ति में 12 वी कक्षा में 88.60{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} अंक प्राप्त होने वाले विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों का चयन हुआ है। बीएससी से लेकर एम.एस.सी. तक कुल 5 वर्षों तक ₹80000 प्रतिवर्ष प्राप्त होंगे एवं रिसर्च प्रोजेक्ट मिलेगा। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का महाविद्यालय निदेशक मोहर सिंह खर्रा, प्राचार्य डॉ वी.के. सैनी, सचिव गीता खर्रा एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा छात्र छात्राओं को माला पहनाकर, प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button