गुड़ टच, बेड टच अवेयरनैस कैम्पेन के तहत लोहा में हुआ कार्यक्रम
रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] गुड़ टच और बेड टच को समझते हुये बुरी नियत से स्पर्श करने वालों से बचें और शीघ्र शिकायत करें । ये विचार जिला कलेक्टर , चूरू के निर्देशानुसार संचालित ” गुड़ टच बेड टच अवेयरनैस कैम्पेन ” के अन्तर्गत उपखण्ड अधिकारी डॉ गौरव सैनी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय , लोहा में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने कैम्पेन की विषयवस्तु प्रश्नोत्तर शैली में समझाते हुये यौन शोषण के विरुद्ध आवाज बुलन्द करने का आह्वान किया । प्रधानाचार्य कुलदीप व्यास ने कैम्पेन के उद्देश्य समझाते हुए विद्यालय स्तर पर संचालित गतिविधियों व लिखित शिकायत के लिए गरिमा पेटी के प्रयोग सम्बन्धी जानकारी दी । ईश प्रार्थना से शुरू हुए कार्यक्रम को व्याख्याता पेमाराम कस्वां , प्रियंका गर्ग आदि ने सम्बोधित किया । इस अवसर पर समाजसेवी लाभचन्द गौड़ , देवानन्द पीपलवा , सुरेशचन्द्र न्यौल , प्रेमचन्द सेन , श्रवण प्रजापत , विजय कुमार भाटी , ओमप्रकाश शर्मा , राजेश कुमार आदि उपस्थित थे ।