झुंझुनूताजा खबर

26 वें दिन भी ठेकाकर्मी रहे हड़ताल पर

ठेका कर्मियों के बीच पहुंचे मृतक दौलत राम के परिजन

खेतड़ी नगर [हर्ष स्वामी ] केसीसी प्रोजक्ट के अधीन कार्य करने वाली निजी ठेका एसएमएस कंपनी के सैंकड़ों ठेकाकर्मी विभिन्न मांगों को लेकर 26 दिनों से प्रशासन भवन के सामने हड़ताल पर बैठे हुए है। ठेकाकर्मियांे के बीच शनिवार को मृतक दौलतराम के परिजनों भी शामिल हुए। दौलतराम की पत्नी मधु दोनों बच्चों व बहन के साथ हड़ताल स्थल पर पहुंच कर ठेकाकर्मियों से गुहार लगाई की उसके परिवार वालों के अब खाने के भी लाले पड़ रहे है। बच्चें भुख से तलिमिला रहे है, घर में खाने के लाले पड़े हुए है एक रूपया भी नही है जिससे बच्चों को कुछ लाकर खिला दू। पिड़ीता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अभी तक दौलत राम को आत्महत्या करने के लिए मजबुर करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की। हड़ताल पर बैठे ठेकाकर्मियों ने निर्णय लियरा की जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई जाएंगी और दौलतराम के परिजनों को न्याय दिलवाने व उसके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलवाने की मांग के लिए ज्ञापन दिया जाएंगा। इस मौके पर सैंकड़ों ठेका कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button